• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डेंगू लार्वा की आक्रामक पड़ताल, 2677 घरों तक पहुंची टीम

Jun 26, 2021
Dengue prevention drive in Bhilai Municipal Area

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में मच्छर के उन्मूलन की रोकथाम के लिए आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू लार्वा की तलाश में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक 2677 घरों की पड़ताल कर चुकी है। इन घरों में 1616 कूलर/टंकियों की जांच कर 77 को खाली कराया गया। 649 घरों में मेलाथियान का छिड़काव किया गया जबकि 21390 मीटर नालियों में मलेरिया आयल का छिड़काव किया गया। प्रतिदिन शाम को फॉगिंग की जा रही है।निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने डेंगू रोकथाम अभियान को गंभीरता से लेकर कार्य करने कर्मचारियों को टीम बनाकर कार्य करने और अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग का अमला घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। मच्छर का लार्वा के रोकथाम के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता के लिए मुनादी भी कराई जा रही है। डेंगू तथा लार्वा की रोकथाम के लिए जागरूक करने के लिए घर घर पाम्प्लेट बांटे जा रहे है।
जलजमाव वाले स्थान तथा नाली में मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकने मलेरिया व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है। प्रतिदिन शाम को व्हीकल माउंटड तथा गलियों में हैन्ड स्प्रे के माध्यम से फॉगिंग की जा रही है। कूलर में भरे हुए पानी, पानी टंकी, गमला व अन्य उपयोगी पात्र जिसमें पानी भरा हो जांच कर टेमिफॉस, दुकानों या किसी भी स्थान पर लार्वा पनपने के स्रोत वाले स्थानों की सघन स्तर पर जांच कर टेमिफॉस का छिड़काव किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के लार्वा के रोकथाम के लिए मुनादी तथा जागरूकता के लिए घर घर जाकर पाम्प्लेट वितरण कर रहे है जिसमें डेंगू, लार्वा से बचने के उपाए गए है।

Leave a Reply