• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोहका सरकारी स्कूल का जीर्णोद्धार करने के आदेश

Jul 12, 2021
Govt. School Kohka to be renovated

भिलाई। दुर्ग जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शनिवार को कोहका स्थित शासकीय स्कूल का दौरा किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरिवंश सिंह के आग्रह पर कलेक्टर डॉ भुरे ने स्कूल के रिनोवेशन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।उल्लेखनीय है कि कोहका शासकीय स्कूल की जर्जर स्थिति से अवगत कराने जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरिवंश सिंह कलेक्टर डॉ भुरे से चर्चा की थी। इसके बाद शनिवार को कलेक्टर भुरे मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान तुलसी साहू व हरिवंश सिंह ने स्कूल के जीर्णोद्धार की मांग रखी। इस दौरान बताया गया कि प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए अतिरिक्त कमरों की जरूरत है। स्कूल भवन काफी जर्जर हो गया है इसका जीर्णोद्धार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा स्कूल में हाईस्कूल के बच्चों के लिए पार्किंग स्टैंड की आवश्यकता है। कलेक्टर भुरे ने स्कूल की जरूरत को देखते हुए तत्काल अधिकारियों को स्कूल के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने कलेक्टर भुरे को अवंतिबाई चौक व आसपास की स्थिति से भी अवगत कराते हुए इसे भी दुरुस्त करने पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल प्रिंसिपल सीमा शर्मा एवं मिडिल स्कूल से मांडले सर, सुजीत साव, सुमन सागर सिंह, लादूराम सिन्हा व स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply