• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वृक्षारोपण में निजी क्षेत्र का आगे आना सुखद : सांसद बघेल

Jul 6, 2021
Tree plantation at Borai

दुर्ग। सांसद विजय बघेल ने कहा है कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने वृक्षारोपण अभियान जोर शोर से चल रहा है। शासकीय विभाग प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर वनीकरण के प्रयास करते हैं पर वृक्षारोपण के लिए निजी क्षेत्र का आगे आना सुखद है। उन्होंने बादाम का पौधा लगाकर बोरई औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ये बात कही।इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत सांसद बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना वर्ष में रोटरी क्लब की अगुवाई में निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा 42000 पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा का इंतजाम करने का संकल्प लिया गया है। वृक्ष हमें भोजन, ईंधन, छांव के साथ ही ऑक्सीज़न भी प्रदान करते हैं। इसलिये उनको बढ़ाना व उनका संरक्षण करना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश जैन व प्रोजेक्ट डायरेक्टर बृजमोहन अग्रवाल व अमित अग्रवाल की पहल पर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां प्रारंभ की गई है। अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि वृक्ष लगाने के साथ ही उन वृक्षों को ज़िंदा रख बड़ा करने की ज़िम्मेदारी भी वे लोग उठा रहे हैं। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर द्वारा 4 जुलाई को सुबह 10 बजे बोरई नवोदय विद्यालय के सामने, ‘स्ट्रक-राइट’ उद्योग के बाज़ू में, विभिन्न प्रजाति के 600 नग वृक्ष लगाये गये।
संस्था के सचिव बृजमोहन अग्रवाल व पीपी मलय जैन ने सांसद से अनुरोध किया कि यदि वे जिले के किसी भी हिस्से में 15-20 एकड़ सरकारी ज़मीन रोटरी क्लब को उपलब्ध करा दें तो क्लब उसे ऑक्सीजोन के रूप में विकसित करने को तैयार है। कार्यक्रम में क्लब के आईपीपी दीप गोयल, पीपी मधुर चितलांग्या, यश जैन, संदीप अग्रवाल, महेश बंसल, श्रीकांत अग्रवाल, मयंक रोज़िंदार, नवीन अग्रवाल, नीलाद्री साहा, अंशुल जैन ,सुशील जैन, अभिनव बंसल, निकेत मेहता, अमित अग्रवाल, अमन मेहता, संजय अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विवेक सूरी, प्रतीक गर्ग व भागचंद जैन इत्यादि व बोरई गांव के जन सामान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply