• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में  स्तनपान सप्ताह का आगाज

Aug 3, 2021
Breast Feeding week at MJ College of Nursing

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में स्तनपान सप्ताह सोमवार को प्रारंभ हुआ। पहले दिन नर्सिंग की छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुत कर स्तनपान से जुड़े मिथकों को दूर कर लोगों को चिकित्सकीय जानकारी देने का प्रयास किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन कर रहे हैं।छात्राओं ने स्तनपान का महत्व बताते हुए कहा कि मां का दूध ही शिशु का सर्वोत्तम आहार होता है। यह उसकी सभी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ उसे एक निरोग जीवन जीने के लिए तैयार करता है। शिशु के जीवन के आरंभिक छह माह की सभी जरूरतें स्तनपान से पूरी हो जाती हैं। इस दौरान मां के भोजन का विशेष महत्व होता है। उन्होंने प्रसव पश्चात आहार पर भी पोस्टर प्रस्तुत किए।
एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे। प्रथम पुरस्कार पूजा पटेल एवं गीतांजलि सोरी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार दीप्ति कौशल को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक एमएससी नर्सिंग की व्याख्याता दिशा ठाकुर थीं। उन्होंने कहा कि जीवन के इस अत्यावश्यक पहलू को लेकर आज भी समाज में तरह तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसे दूर करने के लिए ही इस आयोजन को वृहद रूप दिया गया है। इस सप्ताह व्यापी कार्यक्रम में स्तनपान से जुड़े विभन्न पहलुओं पर विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply