• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विद्युत कर्मियों का हाइटेक में होगा सीजीएचएस रेट पर इलाज

Nov 24, 2021
Hitek Hospital ties up with CSPDCL

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड ने हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल, स्मृति नगर भिलाई को अपने कार्मिकों के इलाज के लिए सूचीबद्ध किया है। इन कर्मचारियों का इलाज अब शासकीय मूल्यों पर किया जा सकेगा। विद्युत कर्मियों को इससे काफी राहत मिलेगी।इस अनुबंध के तहत अब सीएसपीएचसीएल (होल्डिंग कंपनी), सीएसपीजीसीएल (पावर जनरेशन), सीएसपीटीसीएल (पावर ट्रांसमिशन), सीएसपीडीसीएल (पावर डिस्ट्रिब्यूशन) तथा सीएसपीटीसीएल (पावर ट्रेडिंग) कंपनी से जुड़े सभी कर्मचारियों का यहां शासकीय दरों पर इलाज संभव हो गया है।
पावर कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार हाइटेक अस्पताल से यह अनुबंध फिलहाल 31 मई 2023 तक के लिए हुआ है। मरीज हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में निम्न विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ ले पाएंगे – न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पल्मनोलॉजी, जनरल एवं लैप सर्जरी, स्त्री रोग एवं प्रसूति, अस्थि रोग, जनरल मेडिसिन, शिशु रोग, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी (किडनी रोग), यूरोलॉजी (मूत्ररोग), सभी डेन्टल प्रोसीजर्स, लेसिक लेजर के अलावा सभी नेत्र रोग। इन सभी विभागों में चिकित्सा की दरें सीजीएचएस भोपाल 2014 का लाभ कार्मिकों को मिल पाएगा।

Leave a Reply