• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साईंस कालेज में पुस्तक सप्ताह पर सूचना साक्षरता व्याख्यान

Nov 24, 2021
Information literacy lecture in science college

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय दुर्ग में राष्ट्रीय पुस्तक सप्ताह के अन्तर्गत 20 नवम्बर को सूचना साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शोधार्थी, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक सम्मिलित हुये। मुख्यवक्ता पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ मोहम्मद इम्तियाज अहमद थे।डॉ इम्तियाज अहमद ने बताया कि प्रत्येक विषय क्षेत्र में शासकीय एवं सार्वजनिक संस्थानों के द्वारा करोडो ई-सूचना स्रोत उपलब्ध कराये जाते है, जिसका लाभ प्रत्येक शोधार्थी, विद्यार्थी एवं शिक्षक ले सकता है। सूचना स्रोतों की अत्यधिक संख्या में उपलब्धता शोध कार्यो को उत्कृष्ट बनाने में बहुत अधिक सहायक सिद्ध हो रहे है।
उल्लेखनीय है, कि सांईस कालेज के ग्रंथपाल विनोद कुमार अहिरवार के द्वारा एन-लिस्ट एवं अन्य ई-सूचना स्रोतों की उपयोगिता हेतु विद्यार्थियों को निरंतर प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र हित में महाविद्यालय ग्रंथालय ने एक ई-लायब्रेरी भी स्थापित की है। प्राचार्य डॉ आर. एन. सिंह ने राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की महत्वता एवं ई-सूचना स्रोतों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ सिंह ने बताया कि साहित्यिक चोरी रोकने हेतु साफ्टवेयर एवं प्रत्येक विषय में पर्याप्त शोध पत्रिकाओं को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जायेगे।
आरंभ में ग्रंथपाल विनोद कुमार अहिरवार ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। गणित के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्दीकी ने विज्ञान विषय में शोध हेतु ई-सूचना स्रोतों को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में डॉ ओ. पी. गुप्ता, डॉ एस पी एस सलूजा, डॉ श्रीनिवास देशमुख, एम लिब आई एससी कक्षा के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक, शोध निदेशक एवं बडी संख्या में शोधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अनेक शोधार्थियों ने ई-सूचना स्रोतों की उपयोगिता से संबंधित प्रश्न भी पूछे।

Leave a Reply