• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में खेलेंगे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी

Dec 8, 2021
Juhi and 3 others selected for World Badminton Championship

भिलाई। छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें जूही देवांगन, वेंकट गौरव और संयम संयम शुक्ला शामिल हैं। जूही और वेंकट जहां भिलाई से हैं वहीं संयम रायपुर से हैं। यह चैम्पियनशिप स्पेन के हुएल्वा शहर में 12 से 19 दिसम्बर तक आयोजित है। तीनों खिलाड़ी आज ही स्पेन के लिए रवाना हो रहे हैं।जूही एवं वेंकट की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में तथा संयम शुक्ला एवं अरुण जार्ज (केरल) डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ के तीनों खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं। जूही एवं वेंकट मेक्सिको, बहरीन एवं नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। वहीं संयम शुक्ला ने डच ओपन, मालदीव्स इंटरनैशनल चैलेंज, इंडिया इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं।
जूही के पिता जयंत देवांगन स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच हैं। यह पहला अवसर है जब पिता और पुत्री दोनों 2021 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Leave a Reply