• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला दिवस पर अस्पताल ने उठाया बेटियों के जन्म का खर्च

Mar 11, 2022
BM Shah Hospital waives delivery charges

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बीएम शाह अस्पताल में दो बेटियों का जन्म हुआ। अस्पताल प्रशासन ने इन दोनों मामलों का पूरा खर्च अस्पताल ने वहन किया। इस दिन महिलाओं से जुड़ी सभी ओपीडी फ्री कर दी गई। इसका लाभ 35 महिलाओं ने उठाया। इसके साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, उद्योग एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अनुपम योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
जिला कोविड आइसोलेशन प्रभारी डॉ रश्मि भूरे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। डीरएफओ शालनी छाबड़ा, सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग एंड फाउंड्री की डायरेक्टर लता विजय शाह, एडिशनल एसपी नेहा पांडे, एडिशनल एसपी मीता पवार, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अतुल ऑक्सिजन प्रीति अग्रवाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सुगम सावंत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता गोवर्धन, डॉ स्वाति राय एवं डॉ स्वाती जैन, एचडीएफसी बैंक की सीनियर मैनेजर गुरप्रीत चोपड़ा, आईसीआईसीआई बैंक की शाखा प्रबंधक प्रियंका लता, आइडियल इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य राखी नगरिया, उद्यमी ममता गोवर्धन, बैंक प्रबंधक मधु आनंद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ रश्मि भूरे ने अपने अनुभव साझा किए तथा महिलाओं को दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शालिनी छाबड़ा ने लड़कियों को जीवन में एक लक्ष्य लेकर चलने के लिए प्रेरित किया।
एएसपी नेहा पांडे ने बताया उनके परिवार में सभी मेडिकल फील्ड से है पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी का फील्ड चुना। प्रीति अग्रवाल ने कहा कि कुछ करने के लिए एक जुनून चाहिए। उन्होंने बताया कि किस तरह लता शाह ने बीएम शाह अस्पताल प्रारंभ करके अपने ससुरजी का सपना साकार किया।
डॉ स्वाति राय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए कहा कि बेटी को बोझ न समझे। डॉ स्वाति जैन ने महिलाओं को समय समय पर जांच कराकर गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रहने का परामर्श दिया।
अस्पताल की संचालक लता विजय शाह ने पिछले 8 साल से लगातार अस्पताल की सेवा में जुटीं महिला कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोविड के दौर में अपना जीवन संकट में डालकर इन महिलाओं ने रोगियों की सेवा की वह अतुलनीय था। इसके लिए उनका परिवार भी बधाई का पात्र है जिसने उनकी अच्छी परवरिश की।
डायरेक्टर ऑपरेशन डॉ.अरुण मिश्रा ने बीएम शाह परिवार की ओर से सभी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पद्मा केतन शाह, राहुल नायडू, गंगा सिंह, अमरजीत सिंह, विनोद गावड़े, कृष्णेंद्र तिवारी, सौरव सिंह, राजेश उन्नी, काजल साहू, रजनी, पूजा, रानी सिंह, श्वेता, नेहा सिंह, दीपक देशमुख, सूर्यकांत पटेल, प्रिया नाग, प्रिया झा, महेंद्र साहू आदि का योगदान रहा। कल्चरल प्रोग्राम में स्मृति पाठक, डोमन, सीमा, भारती, नेहा सिंह, मनदीप, नंदनी, अनामिका, ममता, कुसुम, मुकेश, नीतू, लक्ष्मी, टाकेस्वरी, प्रेम सिला, शिव, रीता फ्रांसिस ने प्रस्तुतियां दीं।

Leave a Reply