• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज के एनसीसी कैडेटों ने मनाया पर्यावरण दिवस

Jun 6, 2022
SSMV NCC cadets observe Environment Day

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों के द्वारा 5 जून 2022 को विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्मृति नगर जलाशय को स्वच्छ किया तथा उस तालाब से कचरा प्लास्टिक फूल तथा पूजा सामग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र किया और इसका उचित निकास किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कैडेटों को इस तरीके से कार्य करते रहने की प्रशंसा की। 
तालाब को सुरक्षित तरीके से साफ रखने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि तालाब को स्वच्छ रखना, उसे गंदा न करने देने की, जानकारी दी। जिसके माध्यम से उनके ज्ञान में और अधिक वृद्धि हुई। जिससे वे लोगों को समझा सके कि तालाब को गंदा नहीं करना है। उसे स्वच्छ बनाए रखने के लिए सुझाव दिया।
इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ लेफटिनेट के.जे. मंडल एवं लेफटिनेट उज्जवला भोंसले का योगदान रहा इस कार्यक्रम में एसडी 16 और एस डब्ल्यू 18 केडेट उपस्थित थे।

Leave a Reply