• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

टीचर की मांग को लेकर बच्चों ने हाइबे पर किया प्रदर्शन

Jul 1, 2022
Students block road in Dhamtari of Chhattisgarh

धमतरी। कुरूद ब्लाक के भेलवाकूदा माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने गुरुवार को धमतरी-भखारा-रायपुर हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। हाथ में प्लेकार्ड लिए छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्कूल में टीचर नहीं हैं, क्लासरूम नहीं है। वे पसीना बहाकर रोज स्कूल आते हैं पर पढ़ाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती वे सड़क पर ही धरना देंगे। बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि स्कूल में ना तो टीचर हैं, ना ही पानी की व्यवस्था, ऐसे में वे क्या करें। बच्चों ने बताया कि 7वीं और 8वीं कक्षा में 55 छात्र हैं। मगर क्लासरूम नहीं होने के कारण ये सभी एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। ऐसे में पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। कई बार स्कूल में कह चुके हैं। लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। इसलिए चक्काजाम किया है। 7वीं, 8वीं में पढ़ने वाले बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर यहां पहुंचे हुए थे।
खबर लगने के बाद तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया है कि हम आपकी बात को ऊपर ले जाएंगे। लेकिन आप लोग घर चलें जाएं। काफी समझाने पर बच्चे माने और करीब 2 घंटे के चक्काजाम के बाद वापस लौट गए।

Leave a Reply