• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आदिवासी दिवस पर उत्कृष्ठ आदिवासी विद्यार्थी हुए सम्मानित

Aug 9, 2022
Adiwasi Diwas celebrated in Bemetara

बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वर्चुअल उपस्थिति में जिला पंचायत भवन में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। जवाहर उत्कर्ष योजनांतर्गत उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों गीताजंली दाउ (12वीं में 87.80 फीसद अंक), ताम्रध्वज (12वीं में 82.00 फीसद), गजेन्द्र मेरावी (12वीं में 81.20 फीसद) तथा प्रियंका सिंह पोर्ते (10वीं में 84.40 फीसद अंक) को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना कमलेश मंडावी तथा अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला बेमेतरा मेनका चन्द्राकर की उपस्थिति में प्री.मै. अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास में विभिन्न खेल कूद का आयोजन किया गया। फुगड़ी प्रतियोगिता (मीडिल वर्ग) में प्रथम टिकेश्वरी, द्वितीय जैसमीन तथा तृतीय उषा रही। फुगड़ी (हाई स्कूल में चांदनी मार्कण्डेय, द्वितीय ईशिका, तृतीय पिंकी तथा टंग ट्विस्टर में प्रथम मुकेश्वरी, द्वितीय मोनिका गंधर्व एवं रेशमी तृतीय स्थान पर रहे। महिला कर्मचारियों की कुर्सी दौड़ में प्रथम कलिता लहरी. द्वितीय रीना पाटिल तथा तृतीय शकुन बाई साहू रही। कोमल ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत देवकर उपस्थित थे। आदिवासी विकास विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों समाज के हेमंत ध्रुव एवं बिसत ध्रुव को उनके अभूतपूर्व योगदान हेतु नगद राशि से सम्मानित किया गया। अतिथियों एवं बालिकाओ द्वारा छात्रावास में वृक्षारोपण किया गया । छात्रावास अधीक्षक रेणु साहू तथा छात्रावासी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply