• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य एजुकेशन काॅलेज में आजादी के अमृत महोत्सव

Aug 2, 2022
JGSCE observes Azadi ka Amrit

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य काॅलेज ऑफ एजुकेशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत को एड्स मुक्त बनाने हेतु एड्स जागरूकता एवं रोकथाम अभियान किया गया। उपरोक्त एड्स जागरूकता एवं रोकथाम अभियान में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चार चरण थे प्रत्येक चरण में एड्स संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में चार्ल्स डार्विन समूह के भुवनेश्वर, हरीश, रश्मि एवं मेनका सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे एवं राॅबर्ट हुक समूह के गुलशन, विद्या, रोशनी व कामिनी द्वितीय स्थान पर रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. व्ही. सुजाता ने कहा कि भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाना तभी सार्थक होगा जब हमसब मिलकर भारतवासियों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के कारण एवं रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान कर जागरूकता फैलाए इस हेतु विद्यार्थियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में मधुमिता सरकार एवं अमिता जैन निर्णायक रहे। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक राधा देवी मिश्रा एवं सहायक प्राध्यापक संतोषी चक्रवर्ती ने कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं प्रभावी संचालन किया। समस्त स्टाफ व विद्यार्थियो की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल एवं संपूर्ण हुआ। महाविद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply