• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में इंस्ट्रूमेंटेशन पर छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Oct 23, 2022
Girls College Workshop on instrumentation

दुर्ग. शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डीबीटी स्टार काॅलेज योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की बी.एससी. की समस्त छात्राओं के लिये इन्स्ट्रुमेंनटेशन पर छः दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में अल्फा सांइटिफिक के दिगंबर सिंग उपस्थित थे. कार्यशाला में उपकरणों के सिद्धांत कार्यप्रणाली एवं रख-रखाव के बारे में विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी जावेगी.
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के बाॅयोटेक्नाॅलोजी विभाग द्वारा प्रायोजित स्टार योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को शोध-परक प्रायोगिक ज्ञान देने हेतु इन्स्ट्रूमेनटेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई.
डीबीटी स्टार काॅलेज योजना प्रभारी डाॅ. सुनीता गुप्ता ने उक्त कार्यशाला के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
उक्त कार्यशाला में विभिन्न प्रयोगिक उपकरणों जैसे पोलारीमीटर, रिफरेक्ट्रोमीटर, स्पेक्ट्रफोटोमीटर, फ्लेमफोटोमीटर, पीएचमीटर, र्टिर्बडिटी एवंनिफेलोमीटर, कंडक्टोमीटर, कोलोरीमीटर के सिद्धांत एवं कार्यप्रणाली को विशेषज्ञ दिगबंर सिंग द्वारा विस्तारसे समझाया गया.
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डाॅ. लता मेश्राम ने किया.

Leave a Reply