• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देवसंस्कृति कालेज में रंगोली और पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता

Oct 23, 2022
Rangoli and puja thali competition in DSCET

खपरी (दुर्ग) -देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी में खपरी दुर्ग में 19 अक्टूबर को ‘रंगोली एवं पूजा थाली सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता दी. महाविद्यालय की निदेशक ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. निदेशक ने विद्यार्थियों को इसी तरह महाविद्यालय की सभी गतिविधियों बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया.
मुख्य निर्णायक महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा थी. पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-लुकेशवरी देशमुख बी.एड तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान-प्रांजली यादव बी.एड तृतीय सेमेस्टर एवं ममता देवांगन बी.एड प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान-वाणी वर्मा बी.एड प्रथम सेमेस्टर एवं प्रिया निषाद और निधि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष तथा सांत्वना पुरस्कार-ताम्रध्वज साहू बी.एड प्रथम सेमेस्टर एवं कविता देशमुख बी.एड प्रथम सेमेस्टर को दिया गया.
पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-काजल साहू बी.एड प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान-युगल किशोर रघुवंशी बी.एड प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान-ममता ठाकुर बी.एड प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया. डायरेक्टर ने विजयी प्रतिभागियो को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा संचालित सभी गतिविधियों में निरंतर भाग लेते रहना चाहिए.
कार्यक्रम प्रभारी वंदना कोसरे के साथ रीना मानिकपुरी, प्रीति पाण्डे, वर्षा शर्मा, चित्ररेखा रघुवंशी, सरिता ताम्रकार, धनेश्वरी साहू, प्रीति जंघेल, आफ्ररीन, गणेश साहू, योगेश साहू, सुबोध साहू, परमानंद गौतम एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियांे की उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

Leave a Reply