राजनांदगांव. अंबागढ़ चौकी क्षेत्र की एक प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक को पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिय है. आरोप है कि वह कापियां जांचने के बहाने छात्राओं को अपने पास बुलाता था और उन्हें गलत ढंग से छूता था. जब छात्राओं ने जब “बैड-टच” की शिकायत अपने परिवार वालों से की तो उन्होंने पुलिस में प्रधानपाठक के खिलाफ तहरीर दी. प्रधानपाठक की उम्र 62 साल है और वह रिटायर होने वाले हैं.
अंबागढ़ चौकी पुलिस ने 29 दिसंबर को भादवि की धारा 354 (क)(1)(आई) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 8, 10 का मामला पंजीबद्ध किया. मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले स्थित समनापुर के मूल निवासी प्रधानपाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.