• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बंद हुआ खाना-पीना तो सूखकर कांटा हुआ शरीर, हाईटेक पहुंची मरीज

Jan 9, 2023
Lap jejunostomy of 75 year old in HItek

भिलाई। एक 75 वर्षीय महिला को गंभीर स्थिति में हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल लाया गया है. महिला के गले से अब कुछ भी नीचे नहीं जा पा रहा है. यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है. इस बीच भूख और कुपोषण से महिला का शरीर सूखकर कांटा हो गया है. फिलहाल उनके छोटी आंत तक भोजन को पहुंचाने का प्रबंध किया गया है. सेहत में थोड़ा सुधार होने पर उसका इलाज किया जाएगा.
हाइटेक हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ नवील कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की आहार नली लगभग बंद हो चुकी है जिसके कारण वह कुछ भी नहीं निगल पा रही है. भोजन नहीं करने के कारण महिला बहुत कमजोर हो गई है. इसलिए पहले तो जीवन बचाने के लिए उसकी आंतों तक आहार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. दूरबीन पद्धति से ही फीडिंग जेजुनोस्टोमी की गई है. आहार मिलने के बाद महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है. मरीज की स्थिति बेहतर होने के बाद ही आगे के इलाज की योजना बनाई जा सकती है.

Leave a Reply