• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मानव कल्याण में विज्ञान की भूमिका महत्वपूर्ण: डाॅ. मोहन कुमार

Mar 1, 2023
Science Day at Girls College Durg

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह 28 फरवरी को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. मोहन कुमार गुप्ता, प्राचार्य, बीआईटी दुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ. अभिषेक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष मैनेजमेन्ट थे.
डाॅ. मोहन कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है. इसके लिये वैज्ञानिक जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिये जिससे हम कुरीतियों एवं अंधविश्वास से मुक्त हो पायेंगे. विशिष्ट अतिथि डाॅ. अभिषेक चक्रवर्ती ने कहा कि उच्च शिक्षा में नवाचार और रचनात्मकता की जरूरत है.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के संदेश को फैलाना है. मानव कल्याण के लिए विज्ञान की सभी गतिविधियों, किए जा रहे कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करना भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उद्देश्यों में शामिल है.
इस अवसर पर आयोजित तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भौमिका साहू, द्वितीय स्थान पर आकांक्षा तारम एवं तृतीय स्थान पर तुलसी निषाद रही.
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम दीपाली चौधरी, द्वितीय भौमिका साहू एवं तृतीय पूर्णिमा बंजारे रहीं. क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टीम-ए-प्रथम स्थान, टीम-बी द्वितीय स्थान एवं टीम-सी तृतीय स्थान पर रहे.
पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राधिका देवांगन, द्वितीय स्थान पर पुष्पांजली एवं तृतीय स्थान पर दीपाली चौधरी रही.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकरसम्मानितकिया.कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. मीरा गुप्ता रहीं एवं कार्यक्रम का संचालन पिन्टी देवी तथा आभार प्रदर्शन उत्तम देशमुख ने किया.

Leave a Reply