• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बीपी, शुगर, थॉयराइड, मोटापा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

Apr 7, 2023
Life style diseases will kill you - Dr Sahay

रायपुर. कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. अजय सहाय का कहना है कि हाई ब्लैड प्रेशर, डायबिटीज, थॉयराइड, मोटापा, ब्लड में कोलेस्ट्राल सब एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. हम इसे लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर कहते हैं. ये सभी जीवनशैली में बदलाव के चलते उभरने वाली समस्याएं हैं. कॉम्पीटिशन के दौर में आर्थिक संकट बढ़ गया है. बड़े घर से बाहर कमाने जा रहे हैं तो बच्चे सोशल मीडिया में व्यस्त हैं. भाईचारा के लिए समय ही नहीं है, परिणाम क्या हो रहा है? हर सदस्य बाहर भाग रहा है. बाहर का खाना खा रहा है. इस खाने में मिर्च मसाले के अलावा शक्कर नमक और मैदे की अधिकता होती है. एक दौर था जब हम एक्टिव रहते थे. सुबह से उठते थे सैर करते थे, दिन भर काम काज करते थे. अब समय नहीं है. जल जंगल जमीन तो कंक्रीट के जंगल में बदल गए हैं. प्रदूषण बढ़ गया है. पहले हम मैदान में खेलते थे अब मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर उंगलियों से खेलते हैं. स्क्रीन टाइम बढ़ गया है. न संतुलित भोजन न कसरत. लाइफ स्टाइल को सुधारने की जरूरत है. तभी हमारा स्वास्थ्य सही रहेगा और हम समय पूर्व की बीमारियों से बच सकेंगे.

Leave a Reply