• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीगणेश मंदिर में ट्रिपल-एम ने कराया भजन सुधा का रसपान

Apr 8, 2023
Bhajan Sandhya by Mettalurgical Music Makers

भिलाई। हनुमान जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल को सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. वर्षों से संगीत की साधना कर रहे सुधिजनों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी दी. मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स की इस खूबसूरत वापसी को भक्तों की खूब सराहना मिली.
संध्या पूजन के बाद प्रारंभ हुई भजन संध्या का आगाज संदीप घुले ने अपनी सधी हुई गायकी से किया. उन्होंने गणेश वंदन – शंकर सुवन भवानी नंदन की सुन्दर प्रस्तुति दी. सुमिता सरकार ने प्रभुजी मैंने राम-रतन-धन पायो की मधुर प्रस्तुति दी. अलका शर्मा ने जहां यशोमती मैया से बोले नंदलाला को अपनी खबसूरत आवाज से सजाया वहीं ट्रिपल एम के संयोजक ज्ञान चतुर्वेदी ने मन तड़पत हरि दर्शन को आज की बेमिसाल प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.

सतीश जैन ने हे दुख भंजन, मारूति नंदन गाकर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. सुमधुर गायकी की इस श्रृंखला में शिव योगी, श्याम शेखऱ, राजेन्द्र जोगलेकर, दीपक रंजन दास, गणेश मंदिर ट्रस्ट के श्री स्वामीनाथन, वेंकट सुब्रमणियम ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं. धन्यवाद ज्ञापन राकेश शर्मा ने किया.

Leave a Reply