• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विनिवेश नहीं एफएसएनएल का समायोजन या अधिग्रहण करे केंद्र सरकार – सेफी

Sep 27, 2023
SEFI Objects disinvestment in FSNL

भिलाई. स्टील एक्जीक्यूटिव्स फोरम ऑफ इंडिया ‘सेफी’ ने राष्ट्र हित में फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड ‘एफएसएनएल’ के विनिवेश के मुद्दे पर राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात की. इस दौरान एफएसएनएल के विनिवेश को स्थगित कर इसे बचाने के लिए रणनीतिक समायोजन अथवा अधिग्रहण करने का आग्रह किया गया. सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कहा कि ऐसा करने पर एफएसएनएल की लाभप्रदता को बनाए रखते हुए राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका सुनिश्चित की जा सकती है.
सेफी चेयरमेन ने केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री को बताया कि सन 1979 में स्थापित फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड कभी घाटे में नहीं रही है. साथ ही रणनीतिक समायोजन से सेल भी लाभान्वित होता रहेगा. चार दशक में एफएसएनएल इस्पात संयंत्रों का आंतरिक हिस्सा बन गई है.
प्रतिनिधि मंडल में सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर, वाइस चेयरमेन नरेन्द्र सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी केवीडी प्रसाद, एफएसएनएल से सौरभ थारेवाल एवं प्रशांत साहू शामिल थे. कंपनी का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल राजस्व 378.42 करोड़ और पीबीटी 41.09 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2019-20 में कुल राजस्व 409.9 करोड़ और पीबीटी 46.02 करोड़, वित्त वर्ष 2020-21 में कुल राजस्व 364.97 करोड़ और पीबीटी 32.06 करोड़, वित्त वर्ष 2021-22 में कुल राजस्व 415.39 करोड़ और पीबीटी 54.18 करोड़ और वित्त वर्ष 2022-23 में कुल राजस्व 414.16 करोड़ और पीबीटी 51.35 करोड़ रहा.

Leave a Reply