• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एनएसएस टीमों ने राष्ट्रीय शिविर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम

Dec 8, 2023
HYU NSS team wins laurels in National Integrity Camps

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की दो पृथक-पृथक एनएसएस की टीमों ने क्रमशः नदिया, पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर तथा पोंगडेम हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल वाॅटर एडवेंचर कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ये टीमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संयुक्ता पाढ़ी तथा शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशालीनगर की एनएसएस अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम के नेतृत्व में गई थीं.
विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डाॅ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि नदिया पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में विश्वविद्यालय के 10 सदस्यीय टीम का नेतृत्व स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी ने किया। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ महतारी पर केन्द्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान कर्मा नृत्य, गेड़ी नृत्य तथा पंथी नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय की दूसरी एनएसएस की टीम ने पोंगडेम, हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय वाॅटर एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेकर प्रतिदिन 8-10 घंटे पानी में रहकर विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लिया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस टीम की मैनेजर शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैशालीनगर, भिलाई की सहायक प्राध्यापक, डाॅ. चांदनी मरकाम थीं। एनएसएस समन्वयक, डाॅ. अग्रवाल के अनुसार आज विश्वविद्यालय की तीसरी एनएसएस की टीम साहसिक अभियान हेतु नरकंडा, हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई। इस टीम का नेतृत्व, शासकीय महाविद्यालय, बोड़ला के प्रोफेसर उमेश पाठक कर रहे हैं।

Leave a Reply