• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पांचवे स्थापना दिवस पर हाईटेक अस्पताल में कल से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Jan 31, 2024
Free health Camp at Hitek from 1st February

भिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने अपने स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर एक से आठ फरवरी तक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ओपीडी परामर्श निःशुल्क रहेगा. साथ ही जांच पर छूट के अलावा विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की गई है.
गुरुवार एक फरवरी को मेडिसिन विभाग की ओपीडी फ्री रहेगी जिसमें डॉ डीके साहू उपलब्ध रहेंगे. 2 फरवरी को जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, ईएनटी तथा दन्त रोग विभाग की ओपीडी फ्री रहेगी जिसमें डॉ नवील शर्मा, डॉ अपूर्व वर्मा एवं डॉ वैशाली शर्मा से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा. 3 फरवरी को अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ राहुल ठाकुर, डॉ दीपक कुमार सिन्हा तथा डॉ वी शुक्ला की ओपीडी निःशुल्क रहेगी. 5 फरवरी को स्त्री एवं प्रसूति रोग, आईवीएफ, नवजात एवं शिशु रोग विभाग की ओपीडी निःशुल्क रहेगी जिसमें डॉ रेखा रत्नानी, डॉ निखत खान एवं डॉ मिथिलेश देवांगन अपनी सेवाएं देंगे. 6 फरवरी को नेफ्रोलॉजी एवं यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी निःशुल्क रहेगी जिसमें डॉ सुमन राव अपनी सेवाएं देंगी. 7 फरवरी को न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी एवं गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी की ओपीडी निःशुल्क रहेगी जिसमें डॉ नचिकेत दीक्षित, डॉ दीपक बंसल एवं डॉ आशीष चंद देवांगन अपनी सेवाएं देंगे. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 8 फरवरी को कार्डियोलॉजी एवं कार्डियकल सर्जरी का परामर्श निःशुल्क रहेगा जिसमें डॉ रंजन सेनगुप्ता एवं डॉ आकाश बख्शी अपनी सेवाएं देंगे.
सेवा सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए 4 पैकेजों की भी घोषणा की गई है. 595 रुपए के पैकेज में लिवर एवं किडनी फंक्शन की जांच, टीएसएच, ब्लड शुगर, सीबीसी, यूरिन, लिपिड प्रोफाइल तथा ईसीजी को शामिल किया गया है. इसी तरह 895 के पैकेज में सीबीसी, यूरिन, शुगर, लिवर तथा किडनी फंक्शन, लिपिड प्रोफाइल, टीएफटी, एचबीए1सी, ईएसआर तथा ईसीजी को शामिल किया गया है. 1995 रुपए के पैकेज में इन सभी जांचों के अलावा विटामिन बी-12, विटामिन-डी, सिकलिंग तथा एक्स-रे एवं सोनोग्राफी को भी शामिल किया गया है. 2995 के पैकेज में ईसीजी, इको, टीएमटी एवं कार्डियक एंजाइम तथआ टीआरओपी-1 जांचें शामिल होंगी.
उल्लेखीय है कि हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल एवं एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल है जो कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए सभी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के अलावा आयुष्मान, सीजीएचएस, ईएसआईसी, रेलवा, कोलइंडिया, एफएसएनएल, आईआईटी भिलाई, एयरपोर्ट अथॉरिटी रायपुर से अनुबंधित है. यहां ओडीशा सरकार द्वारा संचालित बीजू कृषक कल्याण बीमा योजना के तहत भी इलाज की सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल का अनेक कार्पोरेट एवं टीपीए के साथ भी कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अनुबंध है.

Leave a Reply