• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

यातायात पुलिस को मिलेगा प्रशिक्षण

Nov 26, 2014

chhattisgarh home ministerरायपुर। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश में यातायात पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र खोलने और नए यातायात थानों की स्थापना के लिए कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता और आत्म-समर्पित नक्सलियों की लगातार बढ़ती संख्या पर खुशी जाहिर करते हुए उनके पुनर्वास और रोजगार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग को व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने कहा। [More]
dgp chhattisgarh, rk vij, ashok junejaबैठक में पुलिस विभाग के तबादले और पदोन्नति नीति पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के ट्रेड आरक्षकों के पदोन्नति नियम तैयार कर शीघ्र उन्हें पदोन्नत करने कहा। उन्होंने चिट फंड कंपनियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनके असवाल, पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, संजय पिल्ले, आरके विज, मुकेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, गृह विभाग के सचिव अशोक जुनेजा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपांशु काबरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply