• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सरकार ने परिसीमन पर फूंके थे 1200 करोड़

Nov 17, 2014

congress, vikas upadhyay, 1200 crore scamरायपुर। जिस परिसीमन पर बिलासपुर उच्च न्यायालय ने उंगली उठाते हुए नगरीय निकाय चुनावों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं, उसपर सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के 1200 करोड़ रुपए फूंके थे। जाहिर है कि काम सही ढंग से नहीं किया गया। अब कांग्रेस ने इस लापरवाही की जिम्मेदारी तय कर दोषियों से 1200 करोड़ रुपयों की रिकवरी की मांग की है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में जिलाधीश / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में दोषियों की पहचान कर जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।
उपाध्याय ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद यह साफ हो गया है कि वार्डो का परिसिमन सरकार के दबाव में गलत ढंग से किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में डूबी यह सरकार हर स्तर पर लूटने में लगी है। सरकार के इस चरित्र के कारण निर्दोष लोगों की जानें जा रही है जिससे डॉ रमन सिंह को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

Leave a Reply