• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

चैम्बर का व्यापार महोत्सव 17 से

Dec 25, 2014

chamber of commerce, ajay bhaseenभिलाई। चेम्बर ऑफ कामर्स भिलाई एवं छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर के तत्वावधान में भव्य व्यापार महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। यह व्यापार महोत्सव 17 से 19 जनवरी तक कला मंदिर सिविक सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। यह निर्णय होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स भिलाई, छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर, भिलाई महिला चेम्बर, भिलाई परिवहन चेम्बर, भिलाई युवा चेम्बर एवं भिलाई उद्योग चेम्बर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। >>>
छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन ने महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी व्यापारी भाग ले सकते हैं। इन तीन दिनों में संध्या 5 से 10.30 बजे तक व्यापार महोत्सव के साथ-साथ मनोरंजन, ज्ञानवर्धक एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आए सभी आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन होगा।
महोत्सव में प्रवेश के लिए प्रायोजकों द्वारा नि:शुल्क पास जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र लाने वाले सभी लोगों को उपहार दिया जाएगा। छग चेम्बर ऑफ कामर्स के सांस्कृतिक सचिव अनिल जोतसिंघानी ने बताया कि प्रतिदिन शाम मनोरंजक कार्यक्रम में सारेगामा फेम पूजा राय, बॉलीवुड फेम डांस ग्रुप इंडिया गेट टैलेंट फेम हूलाहू गल्र्स के अलावा मोटीवेशनल स्पीकर्स जनता का मनोरंजन करेंगे।
व्यापार महोत्सव के मुख्य प्रायोजकों में जेसीबी डायनेमिक, कृष्णा क्लाथ स्टोर्स, पारख ज्वेलर्स, प्रदीप ज्वेलर्स, ज्योति साड़ी सेंटर, एमएलट हरीश साधवानी, जगदंबा फर्निशिंग एवं श्री सुन्दरम ने अपनी सहमति दी है। सह प्रायोजक एवं विज्ञापन सहयोगी सहेली ज्वेलर्स, कृपाल इंडस्ट्री, होटल सेन्ट्रल पार्क, टॉप शू, महेश बंसल, दिलीप अग्रवाल, जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय भागचंदानी, अखराज ओस्तवाल, सुशील जैन, भूषण अदलखा, अतुल महाजन, नरेशवासवानी, अजय अग्रवाल एवं पंकज सेठी होंगे।
चेम्बर के उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने सभी के निरंतर सहयोग का आह्वान किया। भिलाई चेम्बर के संरक्षक अर्जुन दास पोपटानी, अश्विनी महेन्द्रू, प्रभुनाथ बैठा, जवाहर मार्केट अध्यक्ष मांगी लाल सोनी एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक में चेम्बर कोषाध्यक्ष लक्ष्मण आयलानी, सह मीडिया प्रभारी दिनेश विशनानी, युवा चेम्बर भिलाई अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष भूषण अधलखा, अंकित पालीवाल, नरेश वासवानी, संगठन मंत्री राजू गुप्ता, मंत्री आनंद गुप्ता, जितेन्द्र खेत्रपाल, नरेश छाबड़ा, महिला चेम्बर अध्यक्ष गीता वर्मा, उपाध्यक्ष सुषमा जेठानी, सरोजनी पाणिग्रही, प्रतिमा पारधी, परिवहन चेम्बर के अध्यक्ष पंकज सेठी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply