• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ राज्य फेंसिंग टीम सेलेक्शन 16-17 को

Dec 13, 2014

fencing, bhilai, trials for national gamesभिलाई। केरल सरकार एवं केरल ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ फेंसिंग टीम का चयन 16 एवं 17 जनवरी को इस्पात क्लब सेक्टर-1 में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव समीर खान ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में फेंसिंग प्रतियोगिता कोचीन में 9 से 13 फरवरी 2015 को होगी। छत्तीसगढ़ की सैबर की पुरुष टीम तथा फॉइल, ईपी, एवं सैबर की महिला फेंसिंग टीम ने पात्रता हासिल की है। चयन स्पर्धा हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन से मान्यता प्राप्त जिला/इकाई फेंसिंग संघ से 2-2 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है इनके अलावा राज्य के मार्शल आटर््स के उत्कृष्ट खिलाड़ी चयन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। >>स्पर्धा के पूर्व खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया जायेगा। चयन स्पर्धा सैबर पुरुष टीम (04 खिलाड़ी), फॉइल महिला टीम (04 खिलाड़ी), ईपी महिला टीम (04 खिलाड़ी) एवं सैबर महिला टीम (04 खिलाड़ी) के लिए होगी। चयन समिति में रौशन बहादुर थापा, एनआईएस प्रशिक्षक, निखिल जाम्भूलकर, राष्ट्रीय खिलाड़ी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन से एक-एक प्रतिनिधि एवं राम प्रताप गुप्ता, कोषाध्यक्ष, छ.ग.प्र. फेंसिंग एसोसियेशन शामिल होंगे। चयनित खिलाड़ियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रथम चरण 18 दिसम्बर 2014 से 07 जनवरी 2015 तक भिलाई में तथा दूसरे चरण में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंडोर स्टेडियम, बूढ़ा तालाब, रायपुर (छ.ग.) में 11 जनवरी से 04 फरवरी 2015 तक आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply