• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जमकर पसीना बहा रहे बास्केटबाल खिलाड़ी

Dec 17, 2014

basket ball, rajesh patel, sonmoni borah, arvind jain, naresh dakaliaभिलाई। सेक्टर-1 स्थित बीएसपी बास्केटबाल काम्पलेक्स में बास्केटबाल के सीनियर खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। दो-दो घंटे के तीन सत्रों में फिटनेस, टीमवर्क और शूटिंग स्किल्स को रगड़-रगड़ कर चमकाया जा रहा है। दरअसल यहां 35वें राष्ट्रीय खेल एवं 65वें राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल स्पर्ध के लिए छत्तीसगढ़ के पुरुष एवं महिला टीमों का प्रशिक्षण चल रहा है। >>>
छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के चेयरमेन एवं बिलासपुर आयुक्त सोनमणि बोरा, प्रदेश बास्केटबाल संघ के मुख्य संरक्षक अरविन्द जैन, प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन तथा प्रदेश बास्केटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश डाकलिया ने बताया की प्रदेश की महिला एवं पुरुष टीम 31 जनवरी से 15 फरवरी तक केरल में आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेल में पिछले सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा के आधार पर प्रवेश मिला है। बास्केटबाल कन्नूर में 9 से 13 फरवरी के बीच खेली जाएगी। संभावित 20 पुरुष एवं 25 महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया है जिनका सघन प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं बीईसी द्वारा दो चरणों में लगाया जा रहा है।
प्रथम प्रशिक्षण शिविर भिलाई में 5 से 25 दिसम्बर तक हो रहा है। 26 दिसम्बर को 12 सदस्यीय टीम 65वें राष्ट्रीय बास्केटबाल स्पर्धा हेतु रवाना हो जाएगा। 7 जनवरी को टीम के वहां से लौटने के बाद दूसरे चरण का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में 8 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ की 12 सदस्यीय महिला और पुरुष टीम कन्नूर रवाना होगी। संभावित खिलाडिय़ों में अंजु लाकड़ा, सीमा सिंह, एम. पुष्पा, भारती नेताम, कविता, आकांक्षा सिंह, एल. दीपा, अरुणा किण्डो, शोषण तिर्की (सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे) पूनम चतुर्वेदी शामिल हैं। केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल एवं भीलवाड़ा में आयोजित 65वें राष्ट्रीय बास्केटबाल हेतु संभावित पुरुष खिलाडिय़ों में अजय प्रताप सिंह, किरण पाल सिंह, शिवकुमार, विनय जनबंधु, लोकेश शर्मा, पी. राजेश (सभी भिलाई इस्पात संयंत्र), मनोज सिंह, लुमेन्द्र साहू, शिवेन्द्र निषाद, देवेन्द्र यादव, प्रदीप साहू, बी. दिनेश, रामजी सिंह (सभी दपूम रेल्वे), विरेन्द्र देशमुख, सुनील सिंह (दोनों रायपुर जिला), राहुल, पलास, स्वरूप सिंह (सभी दुर्ग नगर निगम), रजत श्रीवास्तव, अंकित बिश्नोई (दोनों राजनांदगांव जिला), आशीष यादव (छग पुलिस) समीर राय, श्याम सुन्दर (दोनों दुर्ग जिला)विकास सोनी (सरगुजा), आकाश (जांजगीर), सुशील साहू शामिल हैं। टीम को आर एस गौर, साजी टी थॉमस, राजेश राठौर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि छग की महिला बास्केटबाल टीम तीन बार राष्ट्रीय खेल में भाग ले चुकी है जिसमें से 2002 – हैदराबाद में विजेता, 2007 – गुवहाटी में उप-विजेता एवं 2011 – राँची में उपविजेता रही है। पुरुष टीम ने 2007 एवं 2011 में भाग लिये हैं और सातवें स्थान पर रही है। संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया की इस दोनों टीमों के लिए सघन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है तथा दोनों वर्गों में पदक मिलने की पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply