• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CMMC में 30 दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर

Dec 14, 2014

cm medical college and hospital, month long free checkup and treatment campभिलाई। अंचल के प्रतिष्ठित सीएम मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय में 15 दिसम्बर से 30 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मरीजों की जांच, उपचार, भर्ती सुविधा, भोजन एवं दवाइयां सबकुछ नि:शुल्क रहेगा। >>>
एक पत्रवार्ता में यह जानकारी देते हुए अस्पताल के चेयरमैन डॉ शिव चंद्राकर ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों एवं सुविधाओं से युक्त सीएम मेडिकल कालेज अस्पताल में 150 मेडिकल की सीटें। इसके साथ ही यहां 400 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल है। यह अस्पताल चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल से भी संबद्ध है। मेडिकल कालेज अस्पताल द्वारा समय समय पर स्थानीय रहवासियों के लिए नि:शुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है।
डॉ चंद्राकर ने बताया कि शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, अस्थि रोग, शिशु रोग, क्षय रोग, कान-नाक-गला, चर्म रोग, मनोविकार, दंत रोग आदि सभी विभाग अपनी सेवाएं देंगे जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल आपात चिकित्सा, ट्रॉमा यूनिट, गहन चिकित्सा, प्रसूति, पैथालॉजी, ब्लड बैंक, एम्बुलेंस तथा मेडिकल स्टोर सुविधा से युक्त है जो 24 घंटे चालू रहता है। यहां शासन की सभी योजनाएं जिसमें जननी सुरक्षा, भर्ती होने पर आरएसबीवाय, एमएसबीवाय स्मार्ट कार्ड से उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है।
पत्रवार्ता में डॉ तरुण नायक, डॉ एमपी चंद्राकर, डॉ अश्वनी चंद्राकर, डॉ खैरुल इमाम आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply