• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वेतन नहीं दिया तो उड़ा ली जेसीबी मशीन

Feb 24, 2015

Operator ran away with JCB for salaryभिलाई। वेतन न मिलने से परेशान एक जेसीबी आपरेटर ने अंतत: मशीन को ही उड़ा लेने का फैसला कर लिया। वह मशीन लेकर अपने भाई के पास भानुप्रतापपुर पहुंच गया। उसका भाई भी जेसीबी आपरेटर है। इधर जेसीबी के मालिक संजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए मर्दापाल, कोण्डागांव तथा भानुप्रतापपुर से दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। read moreउनकी निशानदेही पर जेसीबी भी बरामद कर ली गई।
राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग तहसील स्थित करमुका गांव का ताहिर हुसैन यहां संजय सिंह के यहां जेसीबी आपरेटर था। उसका भाई इरशाद खान भानुप्रतापपुर में यही काम करता था। ताहिर का आरोप है कि संजय सिंह ने उसका वेतन रोक रखा था जिससे वह परेशान था। अंतत: उसने जेसीबी ही उड़ा दी तथा उसे भानुप्रतापपुर लेकर चला गया। उसे उम्मीद थी कि जेसीबी चलाकर वह अपना वेतन निकाल लेगा। वहां उन्होंने जेसीबी को जंगल-झाडिय़ों में छिपा कर रखा था।
इधर पुलिस को जब जेसीबी चोरी चले जाने और आपरेटर के लापता होने की सूचना मिली तो उसने तेजी से काम किया। पुलिस ने आरोपी के भाई का पता तलाश लिया तथा वहां पहुंचकर पहले गंभीरता से पतासाजी कर ली और फिर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में एसएसपी/आईजी आनंद छाबड़ा के नेतृत्व में एडिशनल एसपी शहर राजेश अग्रवाल तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी कविलाश टंडन, सहायक उप निरीक्षक देवशरण सिंह, शिव नारायण सिंह, सुरेश बनाफर, अशोक साहू, कपिलदेव यादव, संतोष मिश्रा, विनोद सिंह, शिवप्रसाद दुबे, इजराफिल खान, आरक्षक खुर्रम बख्त, सुरेन्द्र साहू, भीम यादव, किशोर सोनी, कौशल साहू, चालक अरविन्द शर्मा, आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply