• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के बहाने जुगाड़े डीटेल्स

May 21, 2015

cbse 10th resultsनई दिल्ली। सीबीएसई के 10वीं क्लास के नतीजे आज 21 मई को भी नहीं निकले। बेचारे बच्चे, उनके माता पिता एवं स्कूल वाले सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सीबीएसई की वेबसाइट ताकते रह गए। समाचार पत्रों एवं कुछ वेबसाइट्स पर इनके नतीजे 21 मई को आने की घोषणा की गई थी। इस बीच एक और खबर ने खबली मचा दी है। सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट को लेकर एक प्रमुख अखबार सहित कुछ वेबपोर्टल्स ने एक पेज बना लिया। Read moreइस पेज पर जाते ही बच्चों को अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए लॉग इन करने को कहा गया। बच्चे से इसके लिए उनका नाम, पता, हाईस्कूल का नाम तथा ई-मेल आई संबंधी जानकारी मांगी गई थी। जानकारों का कहना है कि यह एक टारगेट ग्रुप का पर्सनल डीटेल्स जुगाडऩे का जरिया मात्र था। आम तौर पर इन पर्सनल डीटेल्स का व्यावसायिक उपयोग किया जाता है। एजुकेशन माफिया के साथ साथ युवाओं को टारगेट करने वाली मार्केटिंग कम्पनी के लिये ये पर्सनल डीटेल्स बड़े काम की चीजें होती हैं। ढंग से सौदेबाजी की जाए तो इन डीटेल्स के बदले में लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है।

Leave a Reply