• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अब एसटीडी नंबर के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘0’

May 20, 2015

no need to dial 0 before STD numbersनई दिल्ली। अब आप एसटीडी नंबर्स पर भी बिना 0 या +91 लगाए कॉल कर सकते हैं। देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को लागू करने में यह एक बड़ी रुकावट थी जो अब दूर हो गई है। कुछ टेलिकॉप आॅपरेटर्स ने एसटीडी मोबाइल नंबर्स पर कॉल करने के प्रॉसेस को आसान बनाना शुरू कर दिया है। अब तक, होम नेटवर्क से बाहर के किसी भी नंबर पर कॉल करने से पहले उसके आगे 0 या +91 लगाना पड़ता था। इससे पहले डिपार्टमेंट आॅफ टेलिकॉम ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी को पूरी तरह से लागू करने की डेडलाइन को दो महीने आगे खिसकाकर जुलाई कर दिया था। एमएनपी पूरी तरह लागू होने के बाद सब्स्क्राइबर अपने टेलिकॉम आॅपरेटर को बिना मोबाइल नंबर बदले बदल सकते हैं। मौजूदा फॉर्म में एमएनपी से लोग अपने ही सर्कल में आॅपरेटर्स बदल सकते हैं जहां उनका नंबर रजिस्टर्ड है। यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पूरी तरह लागू होने के बाद, अगर आप दिल्ली से बेंगलुरु जाते हैं तो आप अपने दिल्ली बेस्ड आॅपरेटर को बेंगलुरु बेस्ड आॅपरेटर से बदल सकेंगे।
टेलिकॉम इंडस्ट्री बॉडी ने सरकार की 3 मई की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की सफारिश की थी, ताकि नेटवर्क्स में कुछ तकनीकी बदलाव किये जा सकें। इनमें नैशनल नंबरिंग प्लान बदलने की भी बात की गई थी, जिसमें टेलिकॉम इंडस्ट्री बॉडी के मुताबिक दो महीने लग सकते हैं। इसी बदलाव के चलते एसटीडी मोबाइल नंबरों के आगे 0 या +91 लगाने की जरूरत को खत्म किया गया है। पहले जहां आॅपरेटर्स लोकल और एसटीडी नंबरों में फर्क कर सकते थे, वहीं अब सभी नंबरों का डायलिंग पैटर्न एक जैसा हो जाएगा।

Leave a Reply