• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्रीशंकराचार्य में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

Sep 16, 2015

Shree Shankaracharya group of institutionsभिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशन जुनवानी भिलाई में चार दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट सत्र संपन्न हुआ। यह श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन एवं टेकमेन्ट प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त आयोजन था। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केम्पस के विभिन्न संकायों के सभी फैकल्टी कार्यक्रम में उपस्थित थे। फेकल्टीज को विद्यार्थियों के मनोविज्ञान पर बहु आयामी प्रयोग एवं सत्र रखा गया जिसे सभी ने बहुत पसंद किया एवं सराहा। Read More
उल्लेखनीय है कि श्री शंकराचार्य टेक्निकल केम्पस समय-समय पर ऐसे रचनात्मक प्रोग्राम आयोजित करते रहता है जिसका व्यापक लाभ विद्यार्थियों को भी समय समय पर प्राप्त होते रहता है।
टेक्मेंट टेक्नालाजी के सोमेश शर्मा ने सत्र को संबोधित किया! 4 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कॉलेज परिसर के बाहर किया गया। विद्यार्थियों के मनोविज्ञान पर आधारित बुद्धिशीलता सत्र भी हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी जया मिश्रा, प्राचार्य एसएसआईटीएम डा आरएच तलवेकर, विभागध्यक्ष मेकेनिकल डा अरविन्द शुक्ला, विभागध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक विशाल मोयल, कंप्यूटर साइंस की विभागाध्यक्ष अनामिका जैन, आईटी संजय सोनभद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर जय प्रकाश यादव, आशीष तिवारी, नितिन शाह, संजीव सिंह, गोविन्द सिंह, स्नेहल गोवर्धन, राशी बैस, विभा पाण्डेय, ज्योत्स्ना दीक्षित, मुकुंद, योगिराज भाले, वैभव धेढे सहित सभी ब्रांचों के विभागाध्यक्ष एवं स्टाफ उपस्थित थे।

One thought on “श्रीशंकराचार्य में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम”

Leave a Reply