• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डॉ. मोहना सुशांत पंडित को सारस्वत सम्मान

Dec 11, 2015

Dr Mohana Sushant Panditभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय की एजुकेशन डिपार्टमेंट की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित को शोध पत्रिका रिसर्च लिंक ने सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया है। सारस्वत सम्मान शोध क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों हेतु प्रदान किया जाता है। इस सम्मान हेतु गठित चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.आर. कौशल, प्रोफेसर, कुमायुं यूनिवर्सिटी, नैनीताल (उत्तराखण्ड) तथा सदस्यों डॉ. मिन्टु सिन्हा, प्रिंसिपल, बॉम्बे टीचर ट्रेनिंग सेंटर, मुम्बई तथा डॉ. रमेश सोनी, सम्पादक, रिसर्च लिंक ने संयुक्त रूप से श्रीफल, शॉल तथा प्रशस्ति पत्र देकर डॉ. मोहना को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी स्वरूपानन्द कॉलेज, हुडको में आयोजित नैक द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान किया गया। Read More
बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड
इसके अलावा इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ. मोहना सुशांत पंडित द्वारा प्रस्तुत शोध पत्र को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की शिक्षा अध्ययन मंडल की सदस्या रह चुकीं डॉ. मोहना वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग की केन्द्रीय अध्ययन मंडल की सदस्या भी हैं। डॉ. मोहना विगत 15 वर्षों से शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं और विगत वर्ष महिला दिवस समारोह के अवसर पर उपरोक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु भिलाई नगर निगम की महापौर श्रीमती निर्मला यादव द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. मोहना ने अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार्स, संगोष्ठियों तथा कार्यशालाओं में भाग लेकर शिक्षा संबंधी अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं, इसके अलावा इनके अनेक शोध पत्र प्रतिष्ठित नेशनल तथा इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं। डॉ. (श्रीमती) मोहना सुशांत पंडित शोध पत्रिका एडूजंक्शन की एडिटोरियल बोर्ड की सदस्या हैं तथा इनके शिक्षा तथा महिला सशक्तिकरण विषय संबंधी लेख अनेक पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित होते रहते हैं।
000

Leave a Reply