• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेरिटेज स्कूल में सतरंगी वार्षिकोत्सव

Jan 26, 2016

bhilai schoolभिलाई। हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पांचवां विबग्योर सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव 23 जनवरी 2016 को संपन्न हुआ। इस वर्ष इस कार्यक्रम की ‘थीम’ थ – ‘स्वच्छ भारत अभियान। इसमें नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने इन्द्रधनुष के सात रंगों की तरह विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके ‘सरस्वती वंदनाÓ से हुआ। इसके पश्चात छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य, विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में भारत की विभिन्नता में एकता का दृश्य सुन्दर नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। Read More रामायण की चौपाइयों पर आधरित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके बच्चों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पर्यावरण की सुरक्षा, मोबाइल के अंधाधुंध प्रयोग के दुष्परिणाम, भारत की आधुनिकतम समस्याओं का चित्रण जैसे – कन्या भ्रूण हत्या, जहां-तहां गंदगी करने के दृश्य ‘माईम शोÓ (मूक और सांकेतिक अभिनय) द्वारा एवं योगा, एरोबिक्स आदि का प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्ग की महापौर श्रीमती चन्द्रिका चन्द्राकर थीं। विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती सत्यवती तिवारी व मुख्य अतिथि ने अपने कर कमलों द्वारा प्रत्येक कक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को एकेडेमिक वर्ष 2014-15 के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्र्थियों द्वारा राष्ट्रगान से किया गया।

Leave a Reply