• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सीपीएल में रंग जमाएंगे मोदी के चहेते

Feb 2, 2016

cpl season 1भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग ऑर्गनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन मनीष पाण्डेय ने बताया कि 2 फरवरी की शाम 6 बजे होने वाले सीपीएल के उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी के चहेते छत्तीसगढ़ के युवाओं की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण होगी। 19-20 साल के ये तीन युवा मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना रंग जमा चुके हैं। अंकित मर्सकोले, सागर बोस और ऋषिराज पाण्डेय की यह टीम अपने लिए गीत लिखती है, म्यूजिक कम्पोज करती है और गाती भी है। Read More
श्री पाण्डेय ने बताया कि यह टीम प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए संगीतमय प्रस्तुति देकर सुर्खियों में आई है। इन तीनों ने चार भाषाओं छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, बंगला और गुजराती में स्वच्छ भारत का संदेश दिया था। स्वच्छ भारत अभियान के लिए चुनी गई सात प्रस्तुतियों में चार इसी ग्रुप के थे। ये मोदी के नमामी गंगे योजना पर भी काम कर रहे हैं।
इसके अलावा इन्हें छत्तीसगढ़ में भी महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है। ये बच्चे बस्तर के लिए हल्बी और छत्तीसगढ़ी में जागरण गीत पर काम कर रहे हैं। बस्तर के बच्चों के लिए वे छत्तीसगढ़ी और हल्बी में संगीतमय प्रार्थना भी लिख रहे हैं।
इस अवसर पर कत्थक गुरू उपासना तिवारी की 12 छात्राएं भी कत्थक और भांगड़ा फ्यूजन प्रस्तुत करेंगी। एंकरिंग मिसेज एशिया इंटरनेशनल एंड प्लैनेट की रनर अप तथा जेसीआई मोटिवेटर भाष्वती रामपाल एवं मिसेज एशिया इंटरनेशनल श्वेता पड्डा करेंगी।

Leave a Reply