• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

CSIT में लक्ष्य के आठवें संस्करण का शुभारम्भ

Feb 19, 2016

CSIT Durgदुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी में दो दिवसीय टेक्नोमेनेजमेंट फेस्ट ‘लक्ष्य 2016 के आठवें संस्करण का शानदार शुभारम्भ संस्था के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर कालेज प्रांगण में स्थापित शिवाजी महाराज की सप्तधातु द्वारा निर्मित विशालकाय प्रतिमा में माल्यार्पण तथा पूजा-अर्चना किया गया। इसके पश्चात् सीएसआईटी चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा, डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा, प्राचार्य डॉ. महेश पी., डीन एकाडेमिक डॉ. एन.टी. खोब्रागढ़े, समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष तथा व्याख्यातागण, कार्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थीगण तथा देश के अन्य भागों से आये प्रतिभागी द्वारा कालेज के विशाल एरिना में राष्ट्रगान तथा आकाश में गुब्बारे छोडऩे के साथ इस तकनीकी महाकुंभ का विधिवत शुभारंम्भ किया गया। Read Moreसंस्था में सुबह से ही प्रतिभागियों का एकत्रित होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। भारत के प्रतिष्ठित विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभागी इस मंच पर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए उत्सुक तथा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने की जुगत में दिखे। राष्ट्र स्तरीय दो दिवसीय टेक्नोमेनेजमेंट फेस्ट के प्रथम दिवस में पूरे भारत के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों से लगभग 4000 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया। लक्ष्य 2016 के अंतर्गत टेक्नीकल, सेमीटेक्नीकल, नॉन टेक्नीकल एवं मेनेजमेंट इवेेेन्ट्स रखा गया है, जिसके अन्तर्गत रोबो वार, लार्ड आफ द रिंग्स, रोबो सॉकर लिग, रोबो गो कार्टिंग, रिसलमेनिया, डीप ब्लू, एक्सलरेट, डी-बगर, क्रेक-ओ-मेनिया, क्रेऑन्सिस, इलेक्ट्रॉनिक्स टीजर, बॉटल जेट, काउन्टर स्ट्राइक, नीड फार स्पीड, अर्बन रिजन, प्रो-इवोल्यूशन सॉकर, डब्लूडब्लूई स्मेक डाउन पेन, आर्म-रेसलिंग टग आफ वार, गुली क्रिकेट, एंग्ररी बर्ड, क्विज मास्टर्स, एड मेड शो, डमी मार्केट, निरमान, आर्टिफेक्स शो, सुडुकू, फोटोफोनिक्स, सिनेमाटिक्स, सेलफिमानिया रखा गया है। छात्र अपने अध्ययन के अलावा तकनीकी, रचनात्मक, कलात्मक एवं प्रबंधकीय कौशल के जरिये इन स्पर्धाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किये।
संस्था के युवा चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में कुछ न कुछ विलक्षण कला एवं प्रतिभायें छुपी हुई होती है, जिसे निखारने के लिए एक प्लेटफार्म देने की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सीएसआईटी महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा का आयोजन कराते रहते हैं, जिससे विद्यार्थी के अंदर छुपे हुए डर एवं झिझक को दूर कर उनके नैसर्गिक प्रतिभा को सामने लाया जा सके।
संस्था के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा ने राष्ट्र स्तरीय टेक्नोमेनेजमेंट फेस्ट लक्ष्य 2016 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि लक्ष्य का यह सफलता पूर्वक आठवां संस्करण है। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा, प्राचार्य डॉ. महेश पी, डीन एकेडमिक डॉ. एन टी खोब्रागढ़े, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, प्रोफेसर मंगल सिंग, प्रोफेसर संतोष शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल एवं लक्ष्य 2016 इवेन्ट के कॉआर्डिनेटर प्रोफेसर संजय सिंग उपस्थित थे।

Leave a Reply