• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य एमबीए स्टूडेंट्स ने कॉकस में जमाई धाक

Mar 20, 2016

caucusभिलाई। राजीव गांधी प्रबंधन संस्थान, काकीनाडा, आंध्रप्रदेश में मैनेजमेंट कार्यक्रम कॉकस-2016 में श्री शंकराचार्य कॉलेज के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एमबीए) के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। मैनेजमेंट इवेंट के तहत ईगल ब्रेन्स (एचआर), मरकैडियो (न्यू प्रॉडक्ट डेवलपमेंट), जुगाड़ (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट), नेक्सस्टार (द अपकमिंग डांसर), मिमो (साइलेन्ट स्किट) सहित दस ईवेन्ट्स आयोजि किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य गलाकाट प्रतियोगिता के दौर में तत्काल निर्णयन क्षमता करने वाले छात्रों का खोज करना था। Read More
श्री शंकराचार्य फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के प्राध्यापक डॉ. सौरेन सरकार, प्रो सुरेश कुमार एवं प्रो तनुका भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
एफएमएस के छात्रों ने अनेक इवेंट में अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। हर्ष सोनी ने मिस्टर एवं मिस चारू अरोरा ने मिस कॉकस का खिताब जीता। एमएमएस के स्टूडेन्ट्स जुगाड़, रेसोनानिका, नेक्सस्टार, मिमो, फ्लिक तथा फैशनिस्टा में विजेता रहे। कॉकस -2016 में सबसे ज्यादा 28 पुरस्कार जीतकर एसएसजीआई एफएमएस ने बेस्ट कॉलेज का खिताब जीता।
छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए श्री शंकराचार्य शिक्षण संस्था के अध्यक्ष आईपी मिश्रा, निदेशक डॉ पीबी देशमुख, संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार सहित समस्त प्रबंधन के प्राध्यापकों द्वारा छात्रों को शुभकामनाये एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply