• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंस्टुमेंटेशन छात्रों ने सीखे आटोमेशन के तरीके

Apr 10, 2016

shankaracharya-technical-campusभिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केंम्पस भिलाई के इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्स्ट्रूमेन्टेसन के छात्रों ने विगत – दिनों स्पंज आयरन व आयल प्रोसेंसिग प्लंाट का विजिट किया जहां उन्होंने विभिन्न मशिनों के स्वचालन व नियंत्रण के गुर सीखें। Read Moreछात्रों ने रोलिंग व प्लेट मिल जैसे जगहों पर लगे इंस्ट्रुमेंट के आपरेशन व रखरखाव के बारे में विशेष जानकारियां प्राप्त की। छात्रों को आयल प्लांट में लगे स्वचालित उपकरणों को देखने का अवसर मिला। पीएलसी व डिसीएस नामक आटोमेशन डिवाइस के आपरेशन के विषय में कार्यरत इंजीनियरों ने विशेष जानकारियां छात्रों को दी। उन्होंने छात्रों को नियत्रंण व आटोमेशन पर आधारित प्रणालियों व संयंत्रों की तकनीकी क्रियाशीलता के क्षेत्र में विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। इंडस्ट्रियल विजिट छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिये फलदायक रहा। इस विजिट में छठें सेमेस्टर के विद्यार्थी व प्रोफेसर शामिल रहे।

Leave a Reply