• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मारूती देगा प्रशिक्षण, स्टाइपेंड भी

Jul 20, 2016

maruti-suzuki21 और 22 जुलाई को प्रवेश परीक्षा
दुर्ग। भारत सरकार के सीटीएस के तहत संचालित मारूती सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा मान्यता बोर्ड से न्यूनतम हाई स्कूल पास अर्थात् दसवीं पास (अंग्रेजी उत्तीर्ण गणित, विज्ञान के साथ) युवाओं को दो वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 10 हजार रूपए का मानदेय भी दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदाय किए जाएंगे। इसके लिए 21 और 22 जुलाई को सुबह 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खुर्सीपार भिलाई पावर हाउस में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है।
कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने इस अवसर प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस प्रशिक्षण की परीक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा से युवाओं को आमंत्रित करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 21 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का फोटो के साथ परीक्षा समय पर उपस्थित होना होगा। यह उल्लेखनीय है कि इन युवाओं को मारूती सुजुकी टेऊेनिंग एकेडेमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत चार सेमेस्टर होंगे। जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑटोमोटिव मेनूफैक्चरिंग और सर्टिफिकेट कोर्स इन असेम्बली कराया जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद एक वर्ष की अप्रेन्टीसशीप दी जाएगी।

Leave a Reply