• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मेधावी छात्रों को सेल व पीएम ट्रॉफी छात्रवृत्ति

Jul 20, 2016

sail-scholarshipकुल 283 छात्र-छात्राओं को विभिन्न वर्गों में दी गई छात्रवृत्ति
भिलाई। बीएसपी के सेक्टर-1 स्थित नेहरु सांस्कृतिक सदन में 20 जुलाई को संध्या 5.00 बजे सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीएसपी के ईडी (खदान-रावघाट) पी के सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कुल 283 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।
संयंत्र के ईडी (संकार्य) एवं प्रभारी (परियोजनाएँ) एम रवि, ईडी (खदान) एस के साहा, ईडी (सामग्री प्रबंधन) पी एस भदौरिया एवं ईडी (परियोजनाएं) आरएस चतुर्वेदी सहित संयंत्र के महाप्रबंधक, नगर सेवाएँ, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों के पालकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा कि जिस तरह भिलाई के लोहे की पहचान विश्व स्तरीय है उसी तरह भिलाई में शिक्षा प्राप्त किये बच्चे देश-विदेश में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। भिलाई के छात्रों ने कठिन परिश्रम एवं लगन से देश के सुप्रसिद्ध संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है जिससे न केवल उनके पालकगण बल्कि भिलाई इस्पात संयंत्र भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बच्चों को स्वाभाविक रूप से पढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
शैक्षणिक वर्ष 2015-16 के लिए वितरित की गई इन छात्रवृत्तियों में प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति (मेरिट एंड मेरिट कम मींस), प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति सर्वोत्तम, सेल छात्रवृत्ति (मेरिट एंड मेरिट कम मींस) एवं नि:शक्तजनों के लिए छात्रवृत्ति शामिल हैं। इस वर्ष 180 छात्रों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति (मेरिट एंड मेरिट कम मींस), 60 छात्रों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति सर्वोत्तम, 40 छात्रों को सेल छात्रवृत्ति (मेरिट एंड मेरिट कम मींस) एवं 3 छात्रों को नि:शक्तजन वर्ग में छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में जीती हुई गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी में प्राप्त राशि के ब्याज से इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की थी। पहली बार इसे शैक्षणिक सत्र 1995-96 में लागू किया गया था।
उप महाप्रबंधक (शिक्षा) आर के गोपाल ने अतिथियों एवं सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए छात्रवृत्ति वितरण से संबंधित प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन सरिता बहल एवं अंजालिका ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा) एवं प्राचार्य सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-10, ए के वर्मा ने किया।

Leave a Reply