• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

युवाओं ने छह सेक्टरों में दिखाया कौशल

Jul 14, 2016

kaushal-pratiyogitaदुर्ग। दुर्ग संभाग के सभी जिलों के विभिन्न कौशलों से प्रशिक्षित युवाओं ने आज कला मंदिर में आयोजित कौशल विकास प्रतियोगिता में 6 कौशलों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके तहत गारमेंट मेकिंग, साधारण मशीन का उपयोग कर सिलाई, टेलरिंग, घरेलू इलेक्ट्रीशियन, राज मिस्त्री, कम्प्यूटर एवं टैली एकाउंटिंग, ड्राइवर कम मैकेनिक, ब्यूटी एवं वैलनेस सेक्टर, ब्राइडल मेकअप, साड़ी स्टाइल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए निर्धारित सेक्टरों में 40 अंक के 20 प्रश्न एवं 60 अंक का प्रायोगिक प्रश्न का मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के विजेता युवा अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में टैली में प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर बजरंग देवांगन दुर्ग, दूसरे स्थान पर योकेश कुमार बेमेतरा, तृतीय स्थान पर रामसेवक बेमेतरा, घरेलू इलेक्ट्रिशियन में प्रथम स्थान पर मनोज कुमार बालोद, द्वितीय स्थान पर सौरभ कुमार दुर्ग, तृतीय स्थान खोमलाल विश्वकर्मा राजनांदगांव, मेसन में प्रथम स्थान में भुनेश्वर प्रसाद दुर्ग, द्वितीय स्थान में संतोष कुमार दुर्ग, तृतीय स्थान में लोकेश्वर प्रसाद दुर्ग, ड्राइवर कम मैकेनिक में प्रथम, द्वितीय स्थान पर राजनांदगावं के ही राजेश सोनी, मुनीर अली हसमी, श्याम लाल ठाकुर, ब्यूटी एवं वेलनेस में प्रथम व द्वितीय स्थान पर दुर्ग की रश्मी देवी, वाई ज्योति एवं तृतीय स्थान पर बेमेतरा की रामी बराठे, टेलरिंग में बेमेतरा की अलका तोंडरे, द्वितीय स्थान में पूजा आचार्य एवं तृतीय स्थान में तारा चौधरी बेमेतरा, ओपन कम्पीटिशन में आशा श्री सांई प्राकृतिक चिकित्सा समिति दुर्ग प्रथम, लाइवलीहुड कालेज दुर्ग द्वितीय एवं तृतीय स्थान में आईआईसीई कलिंगा दुर्ग रहे। ये सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं।

Leave a Reply