• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाईस्कूल स्टूडेंट्स को रंगोली प्रशिक्षण

Jul 27, 2016

shankaracharyaभिलाई। लईका मड़ई कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकोला भाटा में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी द्वारा रंगोली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाना विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सिखलाया गया। बेकार पड़ी हुई वस्तुओं जैसे विभिन्न आकार के ढ़क्कन, चम्मच, पेपर, कंघी आदि वस्तुओं का उपयोग कर आर्कषक रंगोली कैसी बनायी जा सकती है तथा कम समय में बडी से बडी और कलात्मक रंगोली बनाने की तकनीक भी विद्यार्थियों को सिखलायी गयी। साथ ही पानी में रंगोली बनाने की कला बतलायी गयी। रंगोली प्रशिक्षीका डॉ. जयश्री वाकणकर ने रंगोली बनाने की बारिकियों और विभिन्न तकनीको से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजु लेपचा ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया कि वे ऐसी कलात्मक वस्तुऐं अवश्य सीखें और उसका उपयोग भी करें।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने महाविद्यालय द्वारा इस तरह के उद्देश्य परख कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन भविष्य में भी किये जाते रहेंगे। महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा की छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु यह एक उल्लेखनीय कार्य है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने छात्रों के कौशल विकास की सराहना की तथा उन्हें रंगोली के व्यावसायिक महत्व को बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के श्रीमती एन. रानजेडेकर, श्रीमती शैलजा वाकणकर, श्रीमती अलका ब्यावहारे एवं अल्का जोग एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply