• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छात्रावास की व्यवस्था देखकर अपर सचिव खुश

Aug 30, 2016

maya-warriorदुर्ग। अपर मुख्य सचिव एनके असवाल ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता योजना के तहत जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया। वे प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास भी गए और वहां आकस्मिक निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था देखकर वे बेहद प्रसन्न हुए। श्री असवाल ने छात्रावास के स्टोर रूम, भोजन कक्ष, शयन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सुथरी बागवानी की सराहना की। उन्होंने अध्यापन संबंधी जानकारी भी ली।
छात्रावास निरीक्षण के दौरान दुर्ग के साथ ही कवर्धा, जशपुर, सरगुजा, बिलासपुर, धमतरी के बच्चों की यहां उपस्थिति की बाबत पूछने पर उन्हें बताया गया कि शिक्षा के अच्छे वातावरण के लिए उन्होंने दुर्ग को चुना। पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास के अधीक्षक संदेश पांडे के द्वारा विद्यार्थियों एवं पालकों के सहयोग से कबाड़ से जुगाड़ के तहत अनुपयोगी कलशों से बगीचे में गमले बनाने पर बधाई दी। उन्होंने ऐसे प्रयोग अन्य छात्रावासों में भी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिमाह पालक छात्र समिति की बैठक बुलाने एवं नियमित योगाभ्यास किए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान सहायक आयुक्त माया वारियर, पाटन एसडीएम श्री महीपाल, बीईओ पाटन श्री जगदल्ले भी उपस्थित रहे। छात्रावासी छात्रों द्वारा अपर मुख्य सचिव से अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक/बालिका हेतु स्नातकोत्तर छात्रावास खोलने की मांग की गई।

Leave a Reply