• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पीओपी नहीं सिर्फ मिट्टी की मूर्तियां बनाएं

Aug 3, 2016

ganeshjiदुर्ग। कलेक्टर श्रीमती आर. शंगीता ने समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने ग्रीन ट्राइब्यूनल द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकारियों को सुनिश्चित करने को कहा कि वे भगवान श्री गणेश तथा अन्य मूर्तियों के निर्माण का कार्य केवल मिट्टी से करवायें। यह कार्य पर्यावरण रक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया किप्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां बनाना प्रतिबंधित किया है और इसका उल्लंघन करने पर अपराध कायम किया जा सकता है। उन्होंने इस निर्देशों की जानकारी से जनप्रतिनिधियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, मूर्तिकारों और संबंधित लोगों को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply