• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कन्या महाविद्यालय में रसायन परिषद प्रारंभ

Sep 26, 2016

govt.vypt_collegeदुर्ग। शासकीय वीवायपीटी स्वशासी कन्या महाविद्यालय के रसायन विभाग में कैमिकल सोसायटी का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिक डॉ. एस.जी. टण्डन रिटायर्ड प्रोफेसर एंड हेड, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं अध्यक्ष, डॉ. एस.के. राजपूत थे। डॉ. टण्डन ने स्पैक्ट्रोस्कोपी एवं रिसर्च डेवलेप्मेंट पर मार्गदर्शन दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजपूत ने हर तरह के सहयोग और शोध व प्रोजेक्ट के लिये प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अस्थाना ने डॉ. टंडन का परिचय देते हुये स्वागत भाषण दिया। डॉ. मंजू कौशल ने विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ अनुपमा कश्यप ने चयनित छात्रों के पुरस्कार वितरण का कार्य सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन एम.एससी. के स्वाति बंछोर एवं गौतम ने किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ छात्र-छात्राओं ने रसायन संबंधी पावर पाईंट प्रेजेन्टेशन दिया। तारिणी ने उरी में शहीदों के लिये श्रध्दांजलि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त किये। आभार प्रदर्शन प्रिया शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापक रिसर्च स्कॉलर एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply