• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आर्टकॉम ने उकेरा भिलाई का स्याह पक्ष

Jan 23, 2017

artcom1भिलाई। तफरीह के बीच रंगमंच को समर्पित संस्था आर्टकॉम ने भिलाई के उजले और स्याह दोनों पक्षों को उकेरा। कलाकारों ने तफरीह करने वालों का आह्वान किया कि वो झूठमूठ के बहाने बनाना बंद करे और अपनी कमियों को सस्वीकार कर उसमें सुधार करे। आर्टकॉम के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक खेला जिसमें हमारी, आपकी, हम सभी की बातें थीं। इसमें सूत्रधार ने इस्पात नगरी भिलाई और यहां के लब्ध प्रतिष्ठ लोगों की चर्चा की। राजेश चौहान, तीजन बाई, नेलसन जैसे लोगों की इस धरती पर मानवता को शर्मसार करने की घटनाओं की भी चर्चा हुई। लड़कियों से छेड़छाड़ और स्कूल में छोटी बच्चियों के साथ दरिन्दगी को भी कलाकारों ने बेहद खूबसूरती के साथ उकेरा।artcom2आर्टकॉम ने उसके बाद तफरीह के मंच से कहा कि नाट्य कला लोगों को सम्पूर्ण मानव बनाती है। भावों की अभिव्यक्ति, दूसरों को बोलने का मौका देना, साथियों के साथ शेयर करना और अपनी भावनाओं पर काबू पाने के लिए थिएटर की जानकारी बहुत काम आती है। उन्होंने लोगों से आर्टकॉम से जुडऩे की अपील भी की।
आर्टकॉम के संचालक निदेशक निशु पाण्डेय ने बताया कि रघुवीर, रनिक राय, तृति पाण्डेय, मृदुला, पूर्णिमा, करण, अरबाज, सागर, राहुल ये सभी अलग अलग क्षेत्रों से है पर थिएटर से प्यार करते हैं और समाज को अपने तरीके से संदेश देने की कोशिश करते हैं।

Leave a Reply