• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सुपर ओवर से हुआ दिशा सीवीआरयू का फैसला

Jan 15, 2017

सिर चढ़कर बोला रविवार को रोमांच, 178 पर फंसा मैच, एक मैच में पड़े सर्वाधिक 14 छक्के
cgcl-day4भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिकेट लीग में रविवार को खेला गया मैच अब तक का सबसे रोमांचक मैच साबित हुआ। दो मजबूत टीमें दिशा स्टार्स और सीवीआरयू लायंस के बीच हुआ यह मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में जीत दिशा के खाते में चली गई। सीवीआरयू की यह पहली हार है। रविवार को स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिशा स्टार्स ने 5 विकेट खोकर 178 रन बना लिए। अनुपम टोप्पो ने एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 69 रन बनाए। वही अमनदीप खरे ने 2 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 27 गेंदों पर सबसे तेज 45 रन बनाए। सुमित रुईकर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। मलिक हसन ने 8, शुभम अग्रवाल ने 2 और एम हुसैन ने 4 रन बनाए।सीवीआरयू लायंस की तरफ से पंकज राव ने 42 रन देकर 1, विशाल कुशवाहा ने 34 रन देकर 1, इम्तियाज खान ने 36 देकर 1 विकेट लिया।
179 के टारगेट का पीछा करने उतरी सीवीआरयू लायंस भी 20 ओवर के अंत तक 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई। सीवीआरयू की तरफ से छवि जलछत्री ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 35 गेंदों पर सर्वाधिक 53 रन बनाए। विशाल कुशवाहा ने भी 5 छक्कों की मदद से 30 गेंदों पर 48 रन, अवनीश धालीवाल ने 5 चौकों की मदद से 32 गेंदों पर 46 रन बनाए। आर कार्तिक खाता नहीं खोल पाए जबकि मैच खत्म होने तक अजय मंडल 2 रन पर खेल रहे थे।
दिशा स्टार्स की तरफ से ओंकार वर्मा 45 रन देकर 1, शुभम अग्रवाल ने 25 रन देकर 1 तथा पुहुप सिंह ने 30 रन देकर एक विकेट लिया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
सुपर ओवर में हुआ फैसला
दिशा स्टार्स और सीवीआरयू लायंस दोनों ही टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 5-5 विकेट खोकर 178-178 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर खेला गया जिसमें दिशा स्टार्स ने जीत दर्ज कर ली। सीवीआरयू की तरफ से विशाल कुशवाहा ने 13 और छवि जलछत्री ने 1 रन बनाए जबकि दिशा स्टार्स ने 5 गेंदों पर ही जरूरी 14 रन बना लिए। अमनदीप खरे ने चार गेंदों पर 13 रन और पवनदीप सिंह ने एक और एक रन अतिरिक्त बना।
मैन ऑफ द मैच दिशा स्टार्स के सुमित रुईकर को दिया गया। सर्वाधिक छक्के लगाने का पुरस्कार विशाल कुशवाहा को और सर्वाधिक कैच पकडऩे पर सेफ हैण्ड पुरस्कार अजय मण्डल को दिया गया।

Leave a Reply