• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शशिप्रिया को इंदुताई तिलक अवार्ड

Feb 18, 2017

paintingsभिलाई। इस्पात नगरी भिलाई की शशिप्रिया क्षत्रिय को पुणे में आयोजित 30वाँ ऑल इण्डिया आर्ट एग्जीबिशन – 2017 मेंं, पेंटिंग्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्व. श्रीमती इंदुताई तिलक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शशिप्रिया को मेरिट सर्टिफिकेट के साथ प्रतीक चिन्ह एवं रुपये 15,000/- नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि यह प्रदर्शनी तिलक स्मारक ट्रस्ट के तहत लोकमान्य तिलक एवं स्व. बैरिस्टर व्ही व्ही ओक स्मृति के तत्वावधान में इसी माह फरवरी, 2017 में पुणे में आयोजित की गई थी। शशिप्रिया ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से मास्टर ऑफ आर्ट, पेंटिंग्स में शिक्षा प्राप्त की है। वे अपनी पेंटिंग्स की उत्कृष्टता के कारण अनेक प्रतियोगिताओं में सम्मानित भी हो चुकी हैं। वर्ष 2016 में भारत सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से पेंटिंग्स में यंग आर्टिस्ट राष्ट्रीय स्कॉलरशिप रुपये दो लाख, दो वर्ष के लिए प्रदान किया जा रहा है। वह अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी देश के प्रमुख स्थानों दिल्ली, मुंबई एवं अन्य शहरों में प्रदर्शित कर चुकी हैं। वर्तमान में शशिप्रिया ललित कला एकेडमी, न्यू दिल्ली गड़ी रीजनल सेन्टर, न्यू दिल्ली में पेंटिंग्स के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कन्र्वटर शॉप (विद्युत) में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर कार्यरत् पिता रिखी क्षत्रिय (लोकवाद्य संग्रहक) एवं माता श्रीमती अन्नपूर्णा क्षत्रिय, (साहित्यकार) की सुपुत्री शशिप्रिया की, पेंटिंग्स के क्षेत्र में गहन रूचि है।

Leave a Reply