• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सपरिवार ले रहे ‘तफरी’ का मजा

Feb 5, 2017

Ajay-Bhaseen-Fitnessभिलाई। ‘तफरी’ की तीसरी कड़ी आज फिटनेस के नाम रहा। अब लोग यहां सपरिवार आने लगे हैं। कोई योगा सीख रहा है, कोई जुम्बा कर रहा है, कोई गीत गा रहा है तो कोई रैप कर रहा है। पर इन सबको पीछे छोड़ते हुए जो लोग फिट हैं वे अपनी फिटनेस का प्रदर्शन भी कर रहे हैं और दूसरों को फिट रहने के तरीके भी बता रहे हैं।अग्रवाल स्पोट्र्स की तरफ से यहां जिमिंग का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग यहां पहुंचकर वजन उठा रहे हैं। कोई बाइसेप्स के लिए कर्लिंग कर रहा है तो कोई शोल्डर बनाने के लिए डम्ब बेल्स का इस्तेमाल कर रहा है। सबसे ज्यादा लोगों ने यहां लाइट वेट पाइप का इस्तेमाल किया। इसे कंधे पर रखकर दोनों बाहों को पूरा फैलाकर पकड़ा जाता है। इससे हाथ सीध में रहते हैं। इसे पकड़े हुए ही कमर को ट्विस्ट दिया जाता है। यहां प्रदेश युवा चेम्बर के अध्यक्ष अजय भसीन अपनी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कसरत करते दिखे।
इस बार यहां स्किपिंग की भी व्यवस्था की गई थी। कुछ लोगों ने यहां अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश की पर नियमित रूप से स्किपिंग करने वालों ने बाजी मार ली। बाक्सिंग का अभ्यास करने वाले दो युवकों ने लगातार पूरी रफ्तार के साथ काफी देर तक स्किपिंग कर लोगों को चौंका दिया। तफरी से फिटनेस अवेयरनेस को सर्वाधिक फायदा हुआ है।

Leave a Reply