• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

6 माह के मोक्ष को चाहिए मदद

Feb 23, 2017

हार्ट की तकलीफ, सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील
heartभिलाई। 6 माह के मासूम मोक्ष को Heart की गंभीर बीमारी है। उसका MMI Bengaluru में इलाज होना है। दानदाताओं से सहयोग की अपील की गई है। खुर्सीपार संतोषी माता के मंदिर के पुजारी चितरंजन पाण्डेय व दिव्या पाण्डेय के 6 माह के बेटे मोक्ष को दिल की बीमारी है। नन्हा मोक्ष जब पैदा हुआ था तो उसके दूसरे दिन ही उसका शरीर नीला पडऩा लगा था। डॉक्टरों मोक्ष के हार्ट की नसों में गंभीर ब्लॉकेज की समस्या है। जान बचाने के लिए इसकी सर्जरी की जरूरत है। नन्हें मोक्ष की जान बचाने के लिए दुर्ग रक्षा टीम की आरक्षक स्मिता तांडी सामने आई है। आरक्षक स्मिता तांडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोक्ष के माता पिता अपने सामथ्र्य अनुसार उसे एकता हॉस्पिटल रायपुर, सत्य साईं हॉस्पिटल रायपुर और फिर अंत में एमएमआई हॉस्पिटल रायपुर ले कर गए जहां उसकी सर्जरी की गई। परिवार वालो ने इधर उधर से मिलकर पैसे इक_े किये और इस बच्चे का आपरेशन हुओ इनके पिता के मुताबिक उस समय तकरीबन 1.5 लाख के आसपास खर्च हो गया। कुछ दिन पहले मोक्ष की तबियत फिर बिगडऩे लगी तो डॉ ने चेकअप करने के बाद बेंगलुरु के एमएमआई हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा जहां मोक्ष के हार्ट की एक मेजर सर्जरी होगी। एमएमआई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मोक्ष की दूसरी बार बंगलुरु में होने वाली हार्ट सर्जरी के लिए 2.5 लाख का इस्टीमेट दिया है जिसके लिए उन्हें कम से कम एक महीने वहां रुक कर उसके पूरी तरह से ठीक होने का इन्तजार करना होगा। इसके लिए कम से कम 4 लाख रुपए लगेंगे। आरक्षक तांडी ने अपील की है कि हमारे जीवनदीप की टीम के सदस्यों ने हर बार की तरह अपने स्तर प्रयास करना प्रारम्भ कर दिया है। एक हजार रुपए की सहयोग राशि इस परिवार को प्रदान कर हम इस मुहीम को शुरू कर चुके हैं। आप सभी दोस्तों ने हमेशा से ही जीवनदीप को सहयोग दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी बच्चे की मदद करना चाहते हैं वे अपनी सहयोग राशि मोक्ष के पिता चितरंजन पांडेय के बैंक खाते में जमा करके कर सकते हैं। चितरंजन पांडेय का बचतखाता देना बैंक का है। खाता संख्या 044810032862 व आईएफएस कोड बीकेडीएन0820448 है। इनका मोबाइल नंबर 7828284878 है।

Leave a Reply